• Fri. Dec 5th, 2025

अटल सेतु पर इन वाहनों के लिए टोल फ्री, फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान

23 अगस्त 2025: मुंबई के अटल सेतु ब्रिज पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने ये बड़ा फैसला किया. इसको लेकर गुरुवार (21 अगस्त) को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. अधिकारियों ने 22 अगस्त को इसकी जानकारी दी. अटल सेतु भारत में समुद्र पर बना सबसे लंबा सी-ब्रिज है. इससे पहले सरकार ने मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट में 21.8 किमी से लंबे सी-लिंक पर जाने वाली सभी गाड़ियों को टोल की श्रेणी में रखा था. लेकिन अब इसमें थोड़ा संशोधन किया गया है और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को छूट देने की घोषणा की गई है.

प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को भी मिलेगी छूट

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये छूट प्राइवेट इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक बसों को भी मिलेगी. इस साल मई में, राज्य के गृह विभाग ने अटल सेतु पर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार और बसों को टोल से छूट देने का फैसला किया था. अब नए आदेश से शिवाजी नगर और गवन टोल प्लाजा पर भी यह फैसला लागू हो गया है.

जनवरी 2024 में पुल की हुई शुरुआत

जनवरी 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल सेतु का उद्घाटन किया था. तब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे थे जो अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं. यह पुल दक्षिण मुंबई के शिवड़ी को नवी मुंबई के न्हावा शेवा से जोड़ता है. इसके शुरू होने से कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है. मुंबई और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण के राज्यों में यात्रा की समय में कमी आई है. 

छह लेन वाला पुल

इसमें 6 लेन हैं, जो इसे भारत का सबसे लंबा पुल बनाता है. यह पुल समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किलोमीटर और ज़मीन पर 5.5 किलोमीटर लंबा है. अटल सेतु का निर्माण कुल 17 हजार 840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2016 में पुल की आधारशिला रखी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *