• Fri. Dec 5th, 2025

मनीषा मौत केस: अभय चौटाला का बड़ा हमला, बोले– CBI BJP की कठपुतली, JJP पर भी कसा तंज

जींद 23 अगस्त 2025: इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने जींद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा की बीजेपी सरकार और जजपा पर जमकर निशाना साधा। मनीषा मर्डर मामले में सरकार द्वारा सीबीआई जांच की घोषणा को उन्होंने महज दिखावा करार देते हुए कहा कि सीबीआई बीजेपी सरकार की कठपुतली है। उन्होंने नफे सिंह राठी हत्याकांड का हवाला देते हुए बताया कि दो साल बीत जाने के बावजूद उस मामले में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

चौटाला ने जजपा पर भी कसा तंज

चौटाला ने जजपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि 2019 के चुनावों में जजपा ने लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल कर 10 सीटें हासिल कीं, लेकिन बाद में वह बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने जजपा की असलियत समझ ली है, अब उनकी हालत ऐसी है कि वे कहीं बैठक भी नहीं कर सकते। 

गोकुल सेतिया भी लिया आड़े हाथ 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जजपा चौधरी देवीलाल के विचारों पर आधारित पार्टी बनाने का दावा करती थी, लेकिन अब वह देवीलाल का जन्मदिन तक नहीं मना सकती। सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया पर भी निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा कि वे बीजेपी से मिले हुए हैं और मंच पर जाकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हैं। चौटाला ने विधानसभा सत्र को लेकर भी अपनी रणनीति साझा की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटों को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा सत्र में वॉकआउट नहीं करना है, बल्कि सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि सत्र में लाइन ऑर्डर के लिए बड़ा प्रस्ताव लाया गया है और उनकी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *