• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में शुक्रवार को भी सरकारी छुट्टी की मांग, जानें कारण

पक्खोवाल 18 अगस्त 2025 : शहीद बाबा जीवन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान प्रेम सिंह भंगू और चेयरमैन जत्थेदार जगरूप सिंह ने पंजाब सरकार से सिख समुदाय के महान जरनैल शहीद बाबा जीवन सिंह के जन्मदिवस पर 5 सितंबर को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि शहीद बाबा जीवन सिंह सिख समुदाय के महान शहीद हैं, जिन्हें दिल्ली के चांदनी चौक से मुगल शासकों के पहरे से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शीश लाकर श्री आनंदपुर साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी को भेंट करने का गौरव प्राप्त है। शहीद बाबा जीवन सिंह जी के महान बलिदान के सम्मान में, पंजाब सरकार को उनके जन्मदिवस पर 5 सितंबर को सरकारी अवकाश घोषित करना चाहिए।

इस मौके पर बूटा सिंह धालीवाल, सचिव जगरूप सिंह, पाल सिंह धालीवाल, हरपाल सिंह गिल, हरप्रीत सिंह धालीवाल, गुरजीत सिंह भमीपुरा, गुरदीप सिंह, रणधीर सिंह, नवदीप सिंह काला और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *