नई दिल्ली 18 अगस्त 2025 : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची को लेकर लगाए गए आरोपों पर कल केंद्रीय चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया था। चुनाव आयुक्त के इस बयान पर आज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता और सांसद संजय राऊत ने कड़ा प्रहार किया।
संजय राऊत ने कहा कि राहुल गांधी से शपथपत्र माँगना या देश से माफी की बात करना चुनाव आयुक्त का घमंड (मग्रुरी) है। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग के प्रमुख पद पर बैठे और संवैधानिक जिम्मेदारी संभालने वाले व्यक्ति से इस तरह का अहंकार शोभा नहीं देता। ऐसा व्यवहार तो बीजेपी के प्रवक्ताओं से अपेक्षित है और चुनाव आयुक्त उसी तरह बोल रहे हैं।”
राऊत ने सवाल उठाया, “आप शपथपत्र किससे मांग रहे हैं? राहुल गांधी से? अगर ऐसा है तो देश की 80 करोड़ जनता शपथपत्र देने को तैयार है। बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने भी मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, तो चुनाव आयुक्त ने उनसे शपथपत्र क्यों नहीं माँगा? अनुराग ठाकुर ने तो यह तक कहा कि लाखों वोट चोरी हुए हैं। तो क्या चुनाव आयुक्त में उनसे शपथपत्र माँगने की हिम्मत है?”
