लुधियाना 13 अगस्त 2025 : थाना जोधेवाल की पुलिस ने घर के बाहर खड़ी एक्टिवा को साइड पर करने की रंजिश को लेकर महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को दशमेश कॉलोनी की रहने वाली पीड़ित महिला संतरों रानी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सोनू, दीपक, राजेश और सोनू कुमार द्वारा उसके घर में जबरदस्ती दखिल होकर उसकी मारपीट की। जब उसकी लड़की उसे बचाने आई तो उसकी लड़की के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
