गुड़गांव 12 अगस्त 2025 : किराए के 10 रुपए को लेकर ऑटो चालक को एक युवक से बहस करना भारी पड़ गया। युवक ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक को बेरहमी से डंडों से पीटा। घायल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, परिजनों ने उसकी हालत देखते हुए उसे गुड़गांव के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
