• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में बाप-बेटे का चौंकाने वाला मामला, ऐसे हुआ खुलासा

लुधियाना 12 अगस्त 2025 वेस्ट सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया जब सतर्क तहसीलदार व कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए पावर ऑफ अटॉर्नी करवाने पहुंचे बाप-बेटे को रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपियों की पहचान परमिंदर सिंह और उनके बेटे गुरसिमरन, निवासी मॉडल टाऊन एक्सटंशन के रूप में हुई है। दोनों को मौके पर ही पी.ए.यू. पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ए.एस.आई. दलबीर सिंह के मुताबिक, परमिंदर सिंह ने अपने भाई गुरविंदर सिंह (निवासी बेंगलुरु) के नाम धांधरा रोड स्थित 170 गज के प्लॉट के लिए फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करवाई और न्यू जनता नगर निवासी रविंदर कुमार के साथ एग्रीमेंट किया।
जब ये दस्तावेज रजिस्ट्रेशन के लिए वेस्ट सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय के ऑप्रेटर ने जैसे ही इस लेन-देन की एंट्री पोर्टल पर की, सिस्टम ने तुरंत गुरविंदर सिंह के मोबाइल पर संदेश भेज दिया।

संदेश मिलते ही गुरविंदर सिंह ने कार्यालय से संपर्क साधा। मामला सामने आते ही कर्मचारियों ने दोनों को काबू कर लिया। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने घटना का संज्ञान लेते हुए पी.ए.यू. पुलिस को तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज करने और गवाह समेत पूरे नैटवर्क की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *