• Fri. Dec 5th, 2025

गहनों के लालच में रचा मर्डर प्लान, छोटे सुराग से सुलझा केस

11 अगस्त 2025 : रत्नागिरी जिले के चिपलून तालुका के धामणवणे गांव में 68 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका वर्षा वासुदेव जोशी की हत्या का खुलासा पुलिस ने सिर्फ दो दिन में कर दिया। पुलिस ने 46 वर्षीय जयेश भालचंद्र गोंधलेकर को गिरफ्तार किया है, जिस पर पैसों और गहनों की चोरी के लिए हत्या करने का आरोप है। कोर्ट ने जयेश को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उसका साथी और सहआरोपी गणेश कांबले अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

तफ्तीश में सामने आया कि जयेश पहले सातारा में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात गणेश से हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। दोनों ने मिलकर वर्षा जोशी की बेरहमी से हत्या की। चिपलून पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए सबूत जुटाए। जयेश चिपलून तालुका के गोंधले गांव का रहने वाला है। पैसों और गहनों के लालच में उसने हत्या की योजना बनाई और इसमें गणेश को भी शामिल किया।

कंप्यूटर की जानकारी रखने वाला जयेश हत्या के बाद सबूत मिटाने में जुट गया। उसने घर के सीसीटीवी फुटेज का डीवीडीआर, कंप्यूटर की हार्ड डिस्क गायब कर दी और जोशी का मोबाइल पानी की टंकी में फेंक दिया। मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरवली पुल से उसने ये सामान फेंका था, लेकिन पुलिस ने सब बरामद कर लिया। पुलिस को जोशी के घर में एक पुराना यात्रा टिकट मिला, जिस पर जयेश का नाम था। इस सुराग के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को सीधा आरोपी तक पहुंचा दिया।

जयेश एक ट्रैवल एजेंट था और उसने जोशी का विश्वास जीत लिया था। वह कई बार उनके लिए असम, पुणे जैसे स्थानों की यात्रा बुक कर चुका था। जोशी हैदराबाद यात्रा पर जाने वाली थीं। जयेश को यकीन था कि उनके पास काफी पैसे और गहने हैं, इसलिए उसने गणेश के साथ मिलकर बड़ा प्लान बनाया और कपड़े का बोला मुंह में ठूंसकर, गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्या के वक्त उनके हाथ-पैर भी बांधे गए थे। हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश नाकाम रही और पुलिस ने महज दो दिन में केस सुलझा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *