06 अगस्त 2025 : नासिक के जेल रोड क्षेत्र स्थित एक स्कूल में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली श्रेया किरण कापडी (निवासी: गंधर्व नगरी, नासिक रोड) स्कूल में प्रवेश करते समय अचानक बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ी।
यह घटना उस वक्त हुई जब श्रेया सेंट फिलोमिना कॉन्वेंट स्कूल के गेट से अंदर जा रही थी। चक्कर आने के कारण वह अचानक गिर गई।
शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
श्रद्धांजलि के भाव में, पूरे स्कूल में शोक की लहर फैल गई। श्रेया मूल रूप से सिन्नर तालुका के देशवंडी गांव की रहने वाली थी। वहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। घर में वह बड़ी बेटी थी और उसकी एक छोटी बहन भी है।
पुलिस थाने में रात तक इस घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
