• Fri. Dec 5th, 2025

बेक़ाबू ट्रक ने मारी टक्कर, पलटते ही लूटे गए चीनी के बोरे

06 अगस्त 2025 : मंगलवार शाम पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर खंडाला के पास एस कॉर्नर पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सांगली से मुंबई जा रहा चीनी से भरा एक ट्रक अचानक ब्रेक फेल होने के कारण सामने चल रही स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे में स्कॉर्पियो और ट्रक दोनों को नुकसान पहुंचा, जबकि एक महिला को मामूली चोट आई है।

लोगों ने लूट ली चीनी की बोरियां
हादसे की जानकारी मिलते ही पास के बेंगरूटवाडी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक में लदी लाखों रुपये की चीनी की बोरियां उठा ले गए। देखते ही देखते ट्रक का आधा माल गायब हो गया।

ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा
खंडाला पुलिस के अनुसार, ट्रक (MH 10 CR 4197) में चीनी भरी थी और वह सांगली से मुंबई की ओर जा रहा था। खंबाटकी सुरंग पार करने के बाद एस कॉर्नर के पास ट्रक की एयर पाइप फट गई, जिससे ब्रेक फेल हो गए। चालक का ट्रक से नियंत्रण छूटा और उसने सामने चल रही स्कॉर्पियो (MH 14 DN 1596) को टक्कर मार दी।

पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही खंडाला पुलिस थाने के अधिकारी प्रकाश फरांदे, संजय पोळ, संजय जाधव और शिरवळ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
ट्रक चला रहा लखन भिवा दुधाळ, जो कि मंगळवेढा (सोलापुर) का रहने वाला है और ट्रक का अस्थायी ड्राइवर था, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अब ट्रक से चीनी की बोरियां उठाकर ले जाने वालों की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच जारी है और रात को देर से एफआईआर दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *