04 अगस्त 2025 : आगामी महापालिका और स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव नजदीक आते ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में मुंबई के रंगशारदा हॉल में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक अहम पदाधिकारी बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने कई बड़े बयान दिए और कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश भी दिए।
मराठी के लिए लड़ाई, लेकिन नफरत नहीं
राज ठाकरे ने कहा, “मराठी भाषा के लिए जो भूमिका मनसे ने ली है, उसे हर मराठी परिवार तक पहुंचाना जरूरी है। लेकिन इस काम में किसी भी समुदाय के प्रति द्वेष नहीं होना चाहिए। हिंदी भाषियों से नफरत मत करो, मराठी अस्मिता का मुद्दा सकारात्मक रूप से उठाओ।”
पार्टी में गुटबाजी नहीं चलेगी
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आह्वान किया कि वे अपने वॉर्ड में मनपा चुनाव की तैयारी शुरू करें। स्थानीय समस्याओं पर फोकस करें, जमीन पर काम करें और आत्मविश्वास के साथ जनता से जुड़ें। साथ ही चेतावनी भी दी कि “गुटबाजी और अंतर्विरोध को खत्म करो, नए पदाधिकारियों को अपनाओ और मिलकर चुनावी मैदान में उतरो।”
ठाकरे गुट से युती पर संकेत
सबसे बड़ी बात यह रही कि जब उनसे शिवसेना (ठाकरे गुट) के साथ संभावित गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ठाकरें की शिवसेना के साथ क्या करना है, ये मुझ पर छोड़ दो। मैं समय आने पर खुद फैसला करूंगा, तब तक मेरे आदेश का इंतजार करो।”
बड़ा दावा: “100% मनसे सत्ता में आएगी”
राज ठाकरे ने आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि “इस बार मनसे 100% महापालिका में सत्ता में आएगी।”
इस बैठक ने न केवल कार्यकर्ताओं को चुनावी दिशा दी, बल्कि राजनीतिक समीकरणों को भी नया मोड़ देने के संकेत दिए हैं।
