04 अगस्त 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की बहनों को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने रक्षाबंधन पर मुफ्त बस सेवा देने के निर्देश दिए है। निःशुल्क यात्रा कर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने जा सकती है। सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ये निर्देश दिए और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।
इन तीन दिनों तक मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आगामी आठ अगस्त की सुबह से नौ अगस्त व 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और नगरीय सेवा की बसों में माताओं और बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।
