• Fri. Dec 5th, 2025

डर के साए में पति ने छोड़ा घर, प्रेमी संग भागी 4 बच्चों की मां

03 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की धमकियों से परेशान होकर उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यही नहीं, पति ने अपने चारों बच्चों को भी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ भेज दिया। यह पूरी घटना पुलिस और गांव वालों की मौजूदगी में एक मंदिर में सम्पन्न हुई।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय कमलेश गोरखपुर के अहिरौली गांव (सोनबरसा) का रहने वाला है और बेंगलुरु में रहकर पेंट पॉलिश का काम करता है। करीब 15 साल पहले उसकी शादी रिंकी, निवासी कुशीनगर से हुई थी। शादी के बाद दोनों के चार बच्चे हुए।

प्रेम संबंध की शुरुआत कैसे हुई?
कमलेश जब बेंगलुरु में काम कर रहा था, उसी दौरान करीब 6 महीने पहले रिंकी की मुलाकात गांव में मिट्टी गिराने आए ट्रॉली ट्रैक्टर चालक दुर्गेश से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर प्रेम संबंध बन गए। जब कमलेश को इसकी जानकारी हुई, तो उसने रिंकी से सवाल किया। शुरुआत में रिंकी टालमटोल करती रही, लेकिन बाद में उसने खुद ही दुर्गेश से कमलेश की बात कराई, जिससे पूरा मामला साफ हो गया।

धमकियों से डर गया पति
कमलेश के अनुसार, जब उसने इस रिश्ते का विरोध किया, तो पत्नी और उसका प्रेमी दोनों मिलकर उसे गालियां देने लगे और मारपीट की धमकी भी देने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी धमकी दी कि “तुम्हारा अंजाम भी मेरठ वाली घटना जैसा होगा। कमलेश का कहना है कि वह इन धमकियों से इतना डर गया था कि रात में सो भी नहीं पाता था। आखिरकार उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवाने का फैसला किया।

थाने में समझौता, मंदिर में शादी
कुछ समय बाद रिंकी अपने प्रेमी दुर्गेश के साथ घर से भाग गई। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया, जहां उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई। दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही बीते शनिवार को गांव के मंदिर में रिंकी और दुर्गेश की शादी करवा दी गई। इस मौके पर पुलिस, ग्रामीण और दोनों परिवारों के सदस्य भी मौजूद थे। कमलेश ने स्वयं अपनी पत्नी और बच्चों को उनके हवाले कर दिया और कहा कि “मैं इस रिश्ते से पूरी तरह सहमत हूं। मुझे अब कोई आपत्ति नहीं है।”

पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति और पति की स्वीकृति के बाद यह शादी कराई गई है। किसी तरह का कानून उल्लंघन नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *