• Fri. Dec 5th, 2025

पुणे में मासूम की दर्दनाक मौत, शक में जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम

1 अगस्त 2025 : पुणे के सांगवी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपती ने महज 5 दिन के नवजात को फ्लाईओवर के नीचे सुनसान जगह पर छोड़ दिया और फरार हो गए। यह घटना 18 जुलाई को कासारवाडी फ्लाईओवर के नीचे घटी। आरोपी पिता प्रतीक तुपे (24) को शक था कि यह बच्चा उसका नहीं है, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी समीधा (27) के साथ मिलकर इस अमानवीय हरकत को अंजाम दिया।

पुलिस ने जब नवजात को वहां पाया, तो जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक पुरुष और महिला को बाइक से आते हुए देखा गया। हालांकि, नंबर स्पष्ट नहीं था, फिर भी सांगवी पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत से सुराग जुटाकर दोनों को कामशेत से गिरफ्तार कर लिया।

नागपुर से जुड़ी बड़ी कार्रवाई:
इधर नागपुर में पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई है। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने कड़ाई दिखाते हुए चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया और एक को निलंबित किया।

  • दो पुलिसकर्मी छात्रों से वसूली के मामले में
  • दो अन्य जुए के आरोप में
  • एक सिपाही को प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण में लिप्त पाए जाने पर निलंबित किया गया

इन दोनों घटनाओं से पुलिस प्रशासन की छवि और जिम्मेदारी दोनों पर चर्चा तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *