• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना में बिजली-पानी संकट, हाहाकार के बीच सड़कों पर उतरे लोग

लुधियाना 1 अगस्त 2025 : पावरकॉम की अग्र नगर डिवीजन से संबंधित चंद कर्मचारियों द्वारा विभिन्न इलाकों में गलत तरीके से लगाए गए बिजली के सैकड़ों मीटरों के मामले का खुलासा होने के बाद गत दिनों पावरकॉम के चीफ इंजीनियर द्वारा 3 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जहां प्राइवेट कर्मचारी मनप्रीत को नौकरी से बर्खास्त कर दिए गया, वहीं सी.सी. सतनाम सिंह और अमनदीप सिंह जे.ई. को सस्पैंड कर दिया गया था। इसके विरोध में पावरकॉम की 9 विभिन्न डिवीजनों के 50 से अधिक जे.ईज ने अनिश्चित समय के लिए हड़ताल का बिगुल फूंक दिया है। हड़ताली कर्मचारियों ने मांग रखी है कि जब तक सस्पैंड किए कर्मचारियों को बाहर नहीं किया जाता, तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।

16 घंटे बंद रही बिजली, परेशान लोगों ने लगाया धरना
अग्र 
नगर डिवीजन के अंतर्गत पड़ते कई इलाकों में गुरुवार सुबह 4 बजे बरसात शुरू होने के दौरान बंद हुई बिजली की सप्लाई देर रात 8 बजे तक बहाल नहीं हो सकी, जिसके कारण इलाका निवासियों को पीने वाले पानी के संकट से जूझना पड़ा। इलाका निवासियों ने बताया कि लगातार 16 घंटे तक बिजली बंद रहने के कारण उनके घरों में चल रहे जनरेटरों की सांसें फूलने लगी और चार्ज नहीं होने के कारण इन्वर्टर दम तोड़ गए। यहां तक कि मोबाइल फोन भी बंद हो गए। बिजली और पानी की किल्लत से जूझ रहे इलाका निवासियों ने देर रात को पावरकॉम विभाग के हम्बड़ा रोड स्थित कार्यालय के बाहर धरना लगाने के बाद लोगों ने सड़कों पर उतरकर जी.टी. रोड की दोनों मुख्य सड़कों को बंद कर दिया जिसके कारण इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया।

शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से मामले की जांच करवाने का उठाया मुद्दा
कर्मचारियों 
द्वारा गलत तरीके से बिजली के 300 के करीब मीटर लगवाने संबंधी मामले का पर्दाफाश करने वाले आर.टी.आई. एक्टिविस्ट कीमती रावत ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को सारे मामले की विजीलैंस ब्यूरो से जांच करवाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जांच दौरान पावरकॉम विभाग में फैले रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है जिसमें कई अन्य अधिकारियों की शमूलियत सामने आनी तय है।

क्या कहते हैं चीफ इंजीनियर
पावरकॉम
 के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि मामले की विभागीय जांच चल रही है। शुक्रवार को हड़ताली कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई है। वहीं शहर में बिजली बंद रहने के मामले में उन्होंने बताया कि देर रात पड़ी बरसात के कारण बिजली के 2 ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं जिनकी जगह पर नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने के लिए पावर कॉम द्वारा युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कुछ दिक्कत आई है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए जल्द ही प्रभावित इलाकों में बिजली की सप्लाई बहाल करने का विश्वास दिलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *