• Fri. Dec 5th, 2025

‘ऐसे ही कुचला जाएगा’; निशिकांत दुबे के मराठी विरोधी बयान पर MNS का जोरदार गुस्सा

30 जुलाई 2025 : झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मराठी भाषा को लेकर दिए गए विवादित बयान ने महाराष्ट्र में जबरदस्त आक्रोश पैदा कर दिया है। दुबे के कथित बयान “मराठी लोगों को पटक पटक के मारेंगे” पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मीरा-भाईंदर की एक सभा में पलटवार करते हुए कहा, “दुबे मुंबई आ जाओ, तुम्हें समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे।”

इसी क्रम में ठाणे के नितीन कंपनी चौक पर मनसे की जनहित और विधी विभाग के शहर अध्यक्ष स्वप्नील महिंद्रकर के नेतृत्व में एक बड़ा व्यंग्यात्मक पोस्टर लगाया गया। इस पोस्टर में दुबे को समंदर में डुबोते हुए दिखाया गया है और उस पर लिखा गया है:
“हिंदी सक्तीचा माज असाच ठेचला जाईल”
(हिंदी की जबरदस्ती का घमंड ऐसे ही कुचला जाएगा)

मनसे ने यह प्रदर्शन हिंदी भाषा की थोपने की कोशिशों और मराठी अस्मिता पर हमले के खिलाफ किया है। पूरे राज्य में इस मुद्दे पर जनभावनाएं उबाल पर हैं और राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *