हरियाणा 30 जुलाई 2025 : प्रदेश में बुधवार शाम 3 बजे HTET (हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) शुरु हो चुका है। इस एग्जाम का समय 3 बजे से 5 बजे का तक का रहेगा। HTET एग्जाम 399 सेंटरों पर लिया जा रहा है। जिसकी एंट्री दोपहर 12.50 से लेकर 2 बजे तक हुई।
करनाल में HTET एग्जाम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। एग्जाम सेंटरों में पैन, एडमिट कार्ड और आधार कार्ड ले जाने की अनुमति दी गई है। वहीं पेपर देने आई परीक्षार्थियों ने कहा है कि एग्जाम पोस्टपोन होने के बाद दिक्कत आई है, जो तैयारी पहले थी वो अब कम हुई है।
DC की गाड़ी को मारी टक्कर
चरखी दादरी में HTET की परीक्षा देने जा रही एक परीक्षार्थी की गाड़ी ने दादरी डीसी मुनीश शर्मा की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में डीसी व स्टाफ बाल-बाल बच गए। दादरी जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच HTET के पहले दिन की परीक्षा शुरू हो गई है। इस दौरान महिलाओं की चूड़ियां, कानों की बाली सहित अन्य आभूषण बाहर ही उतरवाए गए।
