• Wed. Jan 28th, 2026

अशोक सराफ पर्दे पर मजाकिया, असल में सख्त मिजाज – सचिन पिळगांवकर का खुलासा

मुंबई 29 जुलाई 2025 : मराठी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारों, सचिन पिळगांवकर और अशोक सराफ की दोस्ती हाल ही में सुर्खियों में है। दोनों ने हाल ही में कई इंटरव्यू में अपनी निजी दोस्ती, करियर के किस्से और एक-दूसरे को लेकर मजेदार खुलासे किए।

सचिन पिळगांवकर का एक बयान खासतौर पर चर्चा में है। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था,
“स्क्रीन पर अशोक सबको बहुत हंसाता है, लेकिन असल जिंदगी में वो खडूस यानी सख्त मिजाज का है। अगर वो किसी को नहीं जानता, तो खुद पहल कर बातचीत नहीं करता, भले ही कोई घंटों उसके पास बैठा हो।”

यह बात उन्होंने मजाकिया लहजे में कही थी, जिससे यह साफ है कि अशोक सराफ गंभीर और निजी स्वभाव के व्यक्ति हैं, लेकिन वही दोस्ती निभाने में बेहद सच्चे हैं।

पहली मुलाकात का किस्सा

अशोक सराफ ने भी दोनों की पहली मुलाकात का ज़िक्र करते हुए बताया कि
“हमारी पहली मुलाकात सचिन के पिता शरद पिळगांवकर के ऑफिस में हुई थी। उस वक्त बस एक औपचारिक ‘हाय-हैलो’ हुआ था। तब सोचा भी नहीं था कि हम इतने अच्छे दोस्त बनेंगे।”
यह दोस्ती फिल्म मायबाप के बाद और गहरी हो गई और अब तक अटूट बनी हुई है।

दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, और सचिन के ज़्यादातर प्रोजेक्ट्स में अशोक सराफ नज़र आए हैं। हाल ही में आई फिल्म नवरा माझा नवसाचा 2 में भी ये जोड़ी एक साथ नजर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *