• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा CET एग्जाम शुरू, नूंह में सुरक्षा कड़ी, HSSC चेयरमैन पहुंचे

टीम हरियाणा 26 जुलाई 2025 : हरियाणा में आज से CET की परीक्षा शुरु हो चुकी है। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होगी दो -दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। यह परीक्षा HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा ग्रुप-C की पोस्ट के लिए ली जा रही है। 

यमुनानगर में जूते उतरवाकर परीक्षार्थियों की चेकिंग ली गई। जींद समेत कई जिलों में एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाएं कानों की बालियां, चूड़ियां और पायल उतारती दिखीं। सोनीपत में आम यात्री बसों के लिए परेशान दिखे। सोनीपत के फरमाना बस स्टैंड से रवाना होने वाली कुरुक्षेत्र के लिए बस नहीं पहुंची। फरीदाबाद बस स्टैंड पर परीक्षार्थी बस सर्विस के लिए भटकते रहे।

नूंह पहुंचे HSSC अध्यक्ष

नूंह जिले में सीईटी परीक्षा केंद्र पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह पहुंचे। हिम्मत सिंह ने कहा कि 13 लाख 48 हजार बच्चे परीक्षा केंद्र में एग्जाम दे रहे हैं। परीक्षा से वंचित 12 हजार 500 बच्चों के जवाब पर उन्होंने कहा कि उन बच्चों के द्वारा फार्म पर साइन नहीं किए हैं।

दादरी में भारी पुलिस बल तैनात

चरखी दादरी में CET की परीक्षा के पहले दिन की मोर्निंग शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यार्थियों को अंदर भेजा जा रहा है। एग्जाम के लिए अंदर जाते समय बेल्ट, पर्स सहित अन्य सामान केंद्र के बाहर ही रखवाया जा रहा है।

फरीदाबाद में परीक्षार्थियों की लंबी लाइन

फरीदाबाद में एग्जाम देने आए परीक्षार्थियों का एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं। सेंटरों के बाहर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए एग्जामिनेशन सेंटर के 500 मीटर के दायरे में मोबाइल सेवाएं और नेट पूरे तरीके से बंद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *