मुंबई 25 जुलाई 2025 : राज्य की महायुती सरकार के कुछ मंत्री हाल ही में सामने आए कथित विवादास्पद वीडियो और विपक्ष के आरोपों के चलते मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन मंत्रियों को वाकई में पद से हटाया जाएगा या नहीं, लेकिन इससे उन विधायकों की उम्मीदें जरूर पल्लवित हो गई हैं जो लंबे समय से मंत्रिपद की आस लगाए बैठे हैं।
राज्य में महायुती सरकार को बने अभी छह-सात महीने ही हुए हैं, लेकिन इस बीच तीन से चार मंत्री विवादों में आ चुके हैं:
- सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट का एक कथित वीडियो सामने आया, जिसमें उनके बेडरूम में पैसों से भरी एक बैग दिखाई दे रही है। खुद शिरसाट ने बताया कि उन्हें आयकर विभाग की नोटिस भी मिली है।
- गृह राज्यमंत्री योगेश कदम पर आरोप लगे कि उनकी मां के स्वामित्व वाले एक बार पर छापा पड़ा, जहां बारबालाएं अश्लील डांस कर रही थीं। विपक्षी उबाठा पार्टी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया।
- कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का वीडियो सामने आया जिसमें वे विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर ‘रम्मी’ खेलते नजर आए।
- जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन, जो मुख्यमंत्री फडणवीस के करीबी माने जाते हैं, उनका एक फोटो एक हनीट्रैप केस की आरोपी के साथ वायरल हुआ है, जिसे लेकर विपक्ष ने हमला बोला है।
इन घटनाओं के कारण यह आशंका जताई जा रही है कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में इसका खामियाजा सत्ताधारी गठबंधन को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कुछ विवादित और निष्क्रिय मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कृषि मंत्री कोकाटे पर कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह उनसे मुलाकात कर उनका पक्ष जानने के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
इस संभावित फेरबदल के चलते सत्ता पक्ष के कई विधायक अपनी-अपनी रणनीति बनाकर सक्रिय हो गए हैं, ताकि कैबिनेट में जगह मिल सके।
