• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मिली बड़ी राहत

लुधियाना 24 जुलाई 2025 पंजाब सरकार द्वारा आम जनता को बड़ी सुविधा प्रदान करने की मुहिम के तहत सेवा केन्द्रो पर ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन (आर.सी.) सहित 30 सेवाओं के साथ साथ राजस्व विभाग से संबंधित 6 और सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

डी.सी. हिमांशु जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा भविष्य में स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान, इंतकाल का आवेदन, रैवेन्यू रिकॉर्ड में रपट के लिए अपील ( बैंक कर्जे से संबंधित कार्य), फर्द बदल, डिजिटल हस्ताक्षर वाली फर्द, ड्राइविंग लाइसैंस, आर.सी. सहित अन्य सुविधाएं सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसैंस से संबंधित सेवा जिसमें लर्निंग लाइसैंस, नवीनीकरण (जिसके लिए ट्रैक पर जाने की जरूरत नहीं होगी), एड्रैस में बदलाव, नाम में बदलाव, जन्म तिथि की दरुस्ती, कंडक्टर लाइसैंस, अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसैंस शामिल है, इसी तरह राजस्व विभाग हो या आर.टी.ओ. कार्यालय से संबंधित सेवा, सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगी। वहीं अगर कोई नागरिक डोरस्टैप सेवा का लाभ उठाना चाहता है तो उसे 1076 पर डायल करना होगा और उसे घर बैठे ही संबंधित सेवा का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *