नई दिल्ली 24 जुलाई 2025 : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मराठी लोगों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। कांग्रेस की मराठी महिला सांसदों — वर्षा गायकवाड़, प्रतिभा धानोरकर और शोभा बच्छाव — ने संसद भवन की लॉबी में दुबे को घेरकर जमकर फटकार लगाई। तीनों सांसदों ने पूछा, “किसे डांट रहे हो? किसे मारोगे?” और दुबे के मराठी विरोधी बयान की कड़ी निंदा की।
इस दौरान ‘जय महाराष्ट्र’ के नारे संसद भवन परिसर में गूंजने लगे। बताया जा रहा है कि घेराव के बाद दुबे खुद को किसी तरह बचाकर निकल गए। विरोध के बाद अन्य मराठी सांसद भी वहां पहुंचे और निशिकांत दुबे से जवाब मांगा।
क्या है मामला?
भाषा विवाद को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा था, “हमारे इलाके में आओ, पटक पटक के मारेंगे।” इस पर राज ठाकरे ने भी पलटवार करते हुए कहा, “समंदर में डुबो-डुबो के मारेंगे।” अब इस विवाद की आंच संसद तक पहुंच चुकी है।
