• Fri. Dec 5th, 2025

कैथल की बेटी ने बढ़ाया मान, UK में करेगी कैमिस्ट्री पर शोध

कलायत/ कैथल 24 जुलाई 2025 कैथल की छोरी व आईआईटी रुड़की की छात्रा नीति चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और जिले का नाम रोशन किया है। आईआईटी रुडक़ी की छात्रा नीति को कामनवेल्थ फेलोशिप मिली है। अब नीति यूनाइटेड किंगडम(UK) में कैमिस्ट्री पर शोध करेंगी। 

बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित नीति ने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में शानदार रैंक प्राप्त कर देश के शीर्ष संस्थानों में से एक आईआईटी रुड़की में दाखिला लिया। नीति को मुकाम पर पहुंचने में पिता बसाऊ राम, माता सरोज बाला, दोनों भाई हरियाणा ग्रामीण बैंक प्रबंधक अंकित, सोफ्टवेयर इंजीनियर मलकीत और प्रोफेसर डेविड का कुशल मार्गदर्शन मिला। पीएच.डी. के दौरान निति चौधरी ने 9.8 सीजीपीए हासिल कर अपने विभाग में शीर्ष स्थान पाया था, जिसके चलते उन्हें भारत सरकार की प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप प्रदान की गई—यह फेलोशिप देश के चुनिंदा प्रतिभाशाली शोधकर्ताओं को दी जाती है। 15 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित  हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *