• Fri. Dec 5th, 2025

फ्री गोलगप्पे के बाद दुकानदार से मारपीट, सिपाही-दारोगा लाइन हाजिर

हमीरपुर 24 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ क्षेत्र में सिपाही और दरोगा ने फ्री में गोलगप्पे खाने के बाद दुकानदार के साथ मारपीट की और उसे जमकर पीट दिया। इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए सिपाही व दारोंगा को लाइन हाजिर कर दिया है। 

दुकानदार को आई काफी चोटे 
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि औता गांव में शिवा पुत्र ब्रजकिशोर गोलगप्पे की ठेलिया लगाता है। मंगलवार को राठ कोतवाली में नियुक्त दारोगा शिवमदत्त व सिपाही जीतेंद्र कुमार किसी मामले की जांच में गांव गए हुए थे। वहीं पर दोनों ने गोलगप्पे खाये। जब दुकानदार ने दस रुपये मांगे तो उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे दुकानदार को गंभीर चोटे आई थी। 

जांच पड़ताल में दोषी पाए गए सिपाही 
दुकानदार ने मामले की शिकायत राठ क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह के यहां जाकर लिखित शिकायत की। मामला सोशल मीडिया में उछलने के बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने मामले की जांच पडताल सीओ से कराई। जांच पड़ताल में सिपाही व दारोगा दोषी पाये गए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनो कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *