• Fri. Dec 5th, 2025

F-35 फाइटर जेट आज केरल से होगा रवाना, UK लौटने की मिली मंजूरी

नई दिल्ली 22 जुलाई 2025 :  ब्रिटेन की ‘रॉयल नेवी’ का एफ-35बी लाइटनिंग लड़ाकू विमान मंगलवार को वापस स्वदेश के लिए उड़ान भरने के वास्ते पूरी तरह तैयार है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उक्त लड़ाकू विमान आपातकालीन स्थितियों में यहां उतरा था और यह तब से यहीं खड़ा है। 

हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, ब्रिटेन के सबसे उन्नत ‘स्टील्थ’ बेड़े के इस ल़डाकू विमान की पूरी तरह से मरम्मत कर दी गई है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘इसे अभी ‘हैंगर’ से बाहर लाया जा रहा है…लड़ाकू विमान मंगलवार को वापस उड़ान भरेगा।” हैंगर का मतलब एक तरह की संरचना होती है, जहां विमान रखे जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं पता चला है कि यह किस समय वापसी के लिए उड़ान भरेगा। दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माने जाने वाले इस विमान की कीमत 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है। तकनीकी खराबी आने के बाद से यह विमान 14 जून से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है। ब्रिटेन से विमानन से जुड़े अभियंता इसकी मरम्मत के लिए यहां पहुंचे थे। 

सूत्र ने बताया कि ब्रिटेन का लड़ाकू विमान इन दिनों एयर इंडिया के ‘हैंगर’ में है। उन्होंने बताया कि विमान के यहां उतरने के शुल्क के अलावा हवाई अड्डे पर विमान के लिए दैनिक किराया और पार्किंग का शुल्क भी देना होगा। सूत्र ने कहा, ‘‘इसके रखरखाव के लिए लाए गए उपकरणों और चालक दल को दूसरी उड़ान से वापस भेजा जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *