21 जुलाई 2025 : महाराष्ट्र के कल्याण में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शादी के लिए खरीदा गया लहंगा दुल्हन को पसंद नहीं आया, जब उसने उसे लौटाने की कोशिश की, तो दुकानदार ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर दूल्हे ने दुकान में घुसकर चाकू से लहंगा फाड़ दिया और दुकानदार को धमकी दी कि अगर पैसे नहीं लौटाए तो उसका भी यही हाल करेगा।
क्या है मामला?
मेघना माखिजा नाम की युवती ने 17 जून को एक बुटीक से ₹32,300 का लहंगा खरीदा था। घर जाने के बाद वह लहंगा उसे पसंद नहीं आया, तो उसने उसी दिन दुकानदार को फोन कर वापसी की इच्छा जताई। दुकानदार ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह क्रेडिट नोट लेकर कोई और सामान ले सकती है।
एक महीने बाद जब युवती फिर से दुकान पर गई, उस वक्त स्टॉक क्लियरेंस सेल चल रही थी। दुकानदार ने उसे अगले महीने आने को कहा। इसके बाद मेघना का होने वाला पति सुमित सयानी खुद दुकान पर पहुंचा और पैसे लौटाने की मांग करने लगा। मना करने पर सुमित ने चाकू निकाला और लहंगे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उसने कर्मचारियों को भी धमकाया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। ‘नक्षत्र शोरूम’ के मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सुमित पर न सिर्फ लहंगा फाड़ने बल्कि 3 लाख रुपए की जबरन मांग करने और गूगल पर खराब रिव्यू डालने की धमकी देने का भी आरोप है।
कल्याण बाजारपेठ पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई। पुलिस निरीक्षक सूरजसिंग गौंड ने बताया कि युवक ने “गुस्से में आकर” यह हरकत की थी। मामले की जांच जारी है।
