19 जुलाई 2025 : मुंबई के कांदिवली इलाके में 30 मई की रात पुलिस ने एक बार पर छापा मारा, जो राज्य के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम की मां ज्योती कदम के नाम पर पंजीकृत था। इस बार में अश्लील नृत्य होने की जानकारी के बाद समता नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की। छापे में 22 बार बालाएं, 25 ग्राहक, वेटर, कैशियर और मैनेजर को हिरासत में लिया गया।
शिवसेना (उबाठा गट) के विधायक अनिल परब ने विधान परिषद में यह मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि मंत्री के परिवार से जुड़े बार में गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं। परब ने कहा कि यह हितों के टकराव का मामला है। इस बयान पर मंत्री के पिता और पूर्व शिवसेना नेता रामदास कदम ने सफाई देते हुए कहा कि बार 30 साल से एक शेट्टी नामक व्यक्ति चला रहा है और वहां कोई अश्लील डांस नहीं होता।
कदम ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने खुद पुलिस को बार का लाइसेंस सौंप दिया। साथ ही उन्होंने विधायक परब पर मानहानि का मुकदमा करने की बात भी कही है।
फिलहाल, बार बंद है और बाहर लगा साइनबोर्ड भी ढंक दिया गया है। यह मामला शिंदे गुट के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है, क्योंकि इससे पहले भी कई मंत्रियों पर विवाद खड़े हो चुके हैं।
