18 जुलाई 2025 : आई कुठे काय करते’ फेम मिलिंद गवळी की नई पारी, अब नजर आएंगे हिंदी सीरियल ‘मनपसंद की शादी’ में मराठी टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मिलिंद गवळी, जिन्होंने ‘आई कुठे काय करते’ में अनिरुद्ध देशमुख का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, अब एक नई हिंदी सीरियल में नजर आने वाले हैं।
मिलिंद गवळी कलर्स टीवी पर 11 अगस्त से शुरू हो रही ‘मनपसंद की शादी’ नामक हिंदी धारावाहिक में राजाराम शिंदे की भूमिका निभाएंगे। इस शो को मशहूर राजश्री प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। यह सीरियल भले ही हिंदी में है, लेकिन इसकी कहानी एक मराठी परिवार पर आधारित है।
इस शो में उनकी पत्नी की भूमिका में सुचित्रा बांदेकर नजर आएंगी, जबकि मुख्य भूमिका में होंगी ईशा सूर्यवंशी। इसके अलावा अभिजीत केळकर, स्वाती और अन्य कई मराठी कलाकार भी शो का हिस्सा होंगे।
मिलिंद ने सोशल मीडिया पर कहा,
“’आई कुठे काय करते’ के बाद मुझे फिर से दर्शकों का प्यार मिलेगा, ऐसी उम्मीद है। राजश्री प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का सपना पूरा हो रहा है।”
उन्होंने सेट पर विठ्ठल मंदिर की भव्यता और सकारात्मक माहौल की भी तारीफ की।
‘मनपसंद की शादी’ का प्रसारण 11 अगस्त से हर रात 10 बजे, कलर्स टीवी पर होगा।
