• Fri. Dec 5th, 2025

दुष्कर्म मामले में दोषी को 20 साल की सजा, किशोरी को मिला न्याय

बलिया 18 जुलाई 2025 जिले की एक स्थानीय अदालत ने 16 वर्षीय एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के ढाई साल पुराने मामले में बृहस्पतिवार को उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक को दोषी करार देते हुए 20 साल के कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी को 22 दिसंबर, 2022 की शाम को उसके गांव के ही आनंद पासवान ने शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया था।

इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर आनंद पासवान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 363 और 366 ए के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और उसके बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 376(3) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा की वृद्धि की।

किशोरी ने बयान दिया कि आनंद उसे अगवा कर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने विवेचना के उपरांत आरोपी आनंद के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विशेष न्यायाधीश प्रथम कांत की अदालत ने बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद आनंद पासवान को दोषी करार देते हुए 20 साल के कारावास की सजा सुनाई है और 20,000 रुपये के जुर्माने से दण्डित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *