• Fri. Dec 5th, 2025

नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई: एक और तस्कर के घर चला ‘पीला पंजा’

गुरु का बाग 18 जुलाई 2025: पंजाब से नशे के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू की गई नशे पर जंग के तहत कार्रवाई करते हुए पंचायत विभाग ने पुलिस की मदद से थाना रमदास के सीमावर्ती गांव भूरे गिल निवासी गगनदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह जोकि एक नशा तस्कर है, के अवैध रूप से बने घर को गिरा दिया। जिला पुलिस प्रमुख मनिंद्र सिंह ने बताया कि उक्त गगनदीप सिंह के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं और उसने गांव भूरे गिल की पंचायती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके अपना घर बनाया हुआ था।

इस संबंध में पूरी ग्राम पंचायत और सरपंच ने इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर बी.डी.पी.ओ. रमदास से मदद मांगी और आज बी.डी.पी.ओ. रमदास पवन कुमार ने पुलिस की मदद से इसे ढहा दिया और बी.डी.पी.ओ. रमदास के माध्यम से ग्राम पंचायत को इसका कब्जा दिला दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशे के खात्मे के लिए नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

इस मौके पर पहुंचे एस.पी. हैडक्वार्टर आदित्य वारियर ने बताया कि गगनदीप सिंह फिलहाल फरार है। गगनदीप सिंह ने नशे के व्यापार से अर्जित काली कमाई से यह मकान बनवाया था इसलिए नियमानुसार इस मकान को खाली करवाकर जगह पंचायत को सौंप दी गई है।

उन्होंने कहा कि गगनदीप सिंह जैसे अन्य नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी दी जानी चाहिए कि या तो वे अपने बुरे कर्म छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होकर सामान्य जीवन जीए, अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें। आने वाले दिनों में ऐसे अन्य नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *