नई दिल्ली 17 जुलाई 2025 : दिल्ली नगर निगम यानी कि MCD की स्टैंडिंग कमेटी ने बुधवार को एक अहम बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी। इनमें सड़कों की मरम्मत, गाजीपुर बूचड़खाने में गोबर प्रोसेसिंग प्लांट, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास मीट की दुकानों पर पाबंदी जैसे फैसले शामिल हैं। इसके अलावा आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए शेल्टर हाउस का भी प्रावधान करने की बात कही गई है। ये कदम दिल्ली को और साफ-सुथरा, सुंदर और सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाए गए हैं।
शुरू होगी ‘एक सड़क-एक दिन’ योजना
MCD ने ‘एक सड़क-एक दिन’ योजना को हरी झंडी दे दी है जो 1 सितंबर से शुरू होगी। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ से प्रेरित इस योजना के तहत हर दिन MCD के प्रत्येक जोन में एक मुख्य सड़क की पूरी तरह कायापलट की जाएगी। इसमें सड़क की सफाई, पेड़ों की छंटाई, फुटपाथ की मरम्मत, स्ट्रीटलाइट ठीक करना और अतिक्रमण हटाना शामिल होगा। कमेटी की चेयरपर्सन सत्या शर्मा ने कहा कि 2 अक्तूबर को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की सालगिरह तक दिल्ली की सड़कें नई रंगत में नजर आएंगी।
स्कूलों, धार्मिक स्थलों के पास मीट की दुकानों पर बैन
बैठक में सत्या शर्मा ने सख्त निर्देश दिए कि स्कूलों और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी मीट की दुकान नहीं होगी। अवैध या बिना लाइसेंस वाली मटन और चिकन की दुकानों को तुरंत सील करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए गाजीपुर बूचड़खाने में गोबर और वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव पास हुआ। साथ ही कमेटी ने हर जोन में आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर बनाने का फैसला किया है। आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए एक नई नीति भी तैयार की जा रही है।
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया पर सख्ती
MCD ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी पानी से होने वाली बीमारियों पर रोकथाम के लिए कदम उठाए हैं। इस साल 1 जनवरी से 30 जून तक 313 डेंगू, 284 चिकनगुनिया और 6,637 मलेरिया के मामले सामने आए। पिछले साल इस दौरान 11 मौतें हुई थीं। MCD ने फॉगिंग, लार्वासाइड छिड़काव और जागरूकता अभियान शुरू किए हैं। अस्पतालों के साथ मिलकर मरीजों की निगरानी की जा रही है। हिंदू राव अस्पताल में ऐसी बीमारियों के लिए 75 बेड की व्यवस्था की गई है। कमेटी ने पंजाबी बाग के भारत दर्शन पार्क में स्मार्ट तकनीक से लैस ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पजल पार्किंग बनाने की भी मंजूरी दी।
