• Fri. Dec 5th, 2025

लातूर में सड़क उद्घाटन बना रणभूमि, कांग्रेस-BJP कार्यकर्ता भिड़े

14 जुलाई 2025: महाराष्ट्र में सियासी पार्टियों के बीच की खटास अब सरे आम सामने आ रही है. लातूर शहर में रविवार (14 जुलाई) को एक सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प हो गई. 

यह घटना उस समय हुई जब पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अमित देशमुख मजगे नगर इलाके में आयोजित उद्घाटन समारोह में पहुंचे. पीटीआई के अनुसार, तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक समूह, जिसमें शहर इकाई के अध्यक्ष अजीत पाटिल कव्हेकर भी शामिल थे, नारेबाजी और पोस्टरों के साथ मौके पर पहुंचा.

कांग्रेस ले रही BJP का श्रेय- बीजेपी का आरोप 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिस सड़क परियोजना का उद्घाटन किया जा रहा है, वह बीजेपी सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी, लेकिन कांग्रेस इसका श्रेय लेने का प्रयास कर जनता को गुमराह कर रही है. इस विरोध के जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों में थोड़ी देर के लिए तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई.

पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़े विवाद की नौबत नहीं आई. दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस झड़प को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने BJP पर आरोप लगाया कि वह शहर में विकास नहीं चाहती और शांति भंग करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे विरोध से न तो विकास रुकेगा और न ही जनता को गुमराह किया जा सकेगा. इस राजनीतिक टकराव ने लातूर में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *