• Fri. Dec 5th, 2025

कचरे में गुटका साहिब के पन्ने मिलने पर सिखों में उबाल

पंजाब 14 जुलाई 2025पंजाब में एक बार फिर बेअदबी की घटना सामने आई है। एक कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में श्री गुटका साहिब और अन्य पवित्र पोथियों के अंग मिले हैं, जिसके बाद सिख संगठनों और संगतों में भारी रोष पाया जा रहा है। घटना अमृतसर के रणजीत एवेन्यु इलाके की है। 

बताया जा रहा है कि, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ड्राइवर ने कूड़ा उठाते समय उसने इन पवित्र ग्रंथों के पन्नों को देखा तो इन्हें रंजीत एवेन्यू के डी-ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक प्रकाश साहिब के सौंपा की कोशिश की थी। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधकों ने कहा कि उनके पास ऐसा कुछ भी नहीं पहुंचा है। यही नहीं मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब होने की बात कही जा रही है।

इस घटना के बाद ऑल इंडिया सिख सत्कार कमेटी और अन्य सिखों ने थाने के बाहर रोष प्रदर्शन किया। संगठन ने इसे बेअबदी करार देते हुए सीधी चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस बेअदबी के अरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं गई तो पूरे राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उधर इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना रंजीत एवेन्यू के प्रभारी एसएचओ रोबिन हंस ने बताया कि बेअदबी की सूचने के बाद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों काबू कर के उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *