• Fri. Dec 5th, 2025

’50 में से एक खोका’ वीडियो पर आदित्य ठाकरे का तंज

11 जुलाई 2025 : संजय शिरसाट की मुश्किलें बढ़ीं, वायरल वीडियो में नजर आई नोटों से भरी बैग, आदित्य ठाकरे बोले– ’50 में से एक खोका दिख गया!’

मंत्री संजय शिरसाट इन दिनों जबरदस्त विवादों में घिर गए हैं। इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिलने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने घर में बैठकर सिगरेट पीते और फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो में उनके पास एक बैग में नोटों के बंडल भी दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो को शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता संजय राऊत ने सार्वजनिक किया और दावा किया कि यह मंत्री पैसों की बोरियां लेकर बैठे हैं। आदित्य ठाकरे ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा:

हम पिछले दो ढाई साल से कह रहे हैं – 50 खोके एकदम ओक्के! आज उनमें से एक खोका दिख गया। एक विधायक लड़ाई करता है, और आज एक विधायक पैसे के सामने बैठा दिखाई दिया। अब वो कहेंगे कि बैग में गांधीजी की फोटो वाला बनियान था।”

क्या है वीडियो में?

वीडियो में शिरसाट अपने बेडरूम में बैठकर फोन पर बात कर रहे हैं, सिगरेट पी रहे हैं और पास में एक बैग में गड्डियां भरी नजर आ रही हैं। पास ही उनका पालतू कुत्ता भी नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इससे संजय शिरसाट की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

संजय राऊत का हमला

संजय राऊत ने कहा:

“मंत्री के खिलाफ इनकम टैक्स की नोटिस आई है और मेरे पास वीडियो है, जिसमें वो पैसों की बोरियां लिए बैठे हैं।”

अब बड़ा सवाल

आदित्य ठाकरे ने सीधा सवाल उठाया –
“अब क्या भ्रष्टनाथ मिंदे (शिंदे पर तंज) अपने मंत्री पर कार्रवाई करेंगे?”

यह मामला महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला सकता है और शिंदे गुट की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *