• Wed. Jan 28th, 2026

आज शुरू होगा ‘उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान’, लाखों को मिलेगा लाभ

हिसार 11 जुलाई 2025 : आंखों की सेहत सुधारने और रोके जा सकने वाले अंधत्व की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव आज ‘उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान’ का शुभारंभ करेंगी। यह राज्यव्यापी अभियान स्कूली बच्चों को निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराने और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निकट दृष्टि सुधार (near vision correction) प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत 1.4 लाख से अधिक चश्मों का एक साथ वितरण किया जाएगा, जो कि राज्य के 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडलीय अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा और अनूठा अभियान होगा। यह पहल नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पेयरमेंट (NPCBVI) के तहत संचालित की जा रही है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष बजट प्रावधान भी किया गया है।

अभियान के अंतर्गत 14,267 राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 21 लाख छात्रों की आंखों की जांच की जाएगी, और इनमें से 40,000 जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की मोतियाबिंद (Cataract) की जांच की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सरकारी या एनजीओ अस्पतालों में निःशुल्क सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *