• Fri. Dec 5th, 2025

पानीपत में हनी ट्रैप: SMI से 11 लाख की मांग, दुष्कर्म केस का डर दिखाया

पानीपत 09 जुलाई 2025 : सिविल अस्पताल के सीनियर मलेरिया निरीक्षक (एसएमआई) के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। इलाज के बहाने फ्लैट पर बुलाकर दुष्कर्म केस में फंसाने का डर दिखाकर 11 लाख रुपए की डिमांड की गई। महिला वकील ने 4 लाख में सौदा तय कराया।

डीएसपी सतीश ने बताया कि दो महिलाओं शिवनगर निवासी वकील पूजा शर्मा और नौल्था निवासी अंजू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसराना निवासी एसएमआई ने थाना पुराना औद्योगिक पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 दिन पहले गोहाना रोड पर गया था, जहां जानकार नौल्था निवासी नरेंद्र मिला। उसके साथ दो महिलाएं खड़ी थीं। एक महिला ने खुद को वकील और दूसरी को अपनी सहेली बताया। हेल्थ संबंधी टिप्स लेने की बात कह उसका मोबाइल नंबर ले लिया। पक्ष जानने को पूजा शर्मा को फोन लगाया तो उन्होंने नहीं उठाया।

एसएमआई के मुताबिक अगले दिन महिला वकील ने उसे फोन कर दादा के इलाज को लेकर बातचीत की। फिर महिला वकील की सहेली के फोन उसके पास आने लगे और इलाज के लिए अस्पताल भी आई। सहेली ने 6 जुलाई को फोन कर तबीयत खराब का हवाला देकर उसे असंध रोड स्थित फ्लैट में बुलाया। महिला ने उसे पेय पदार्थ पिलाया और फिर फ्लैट दिखाने के बहाने बेडरूम में ले गई और कपड़े उतरवाए। तभी दो युवक कमरे में आए और उसका मोबाइल छीन हाथापाई करने लगे। इसके महिला व युवकों ने उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लेडी वकील, उसकी सहेली और युवकों के खिलाफ बी एन एस 308 (2), 308(6) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि लेडी वकील पॉलिटिकल पावर भी रखती है। वह एक बीजेपी मंत्री के साथ भी कार्यक्रम में भागीदारी कर चुकी है।

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एक शिकायत आई थी जिसमें रेप का भय दिखाकर पैसे मांगने का मामला आया था , जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि महिला द्वारा 11 लाख रुपए की मांग की गई थी, जबकि 4 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। हालांकि पैसे का लेनदेन नहीं हुआ। महिला ने डॉक्टर को जाल में फसाया था। इसके पीछे लड़की के साथ जो साजिश करता है उसके बारे में भी पुलिस तफ्तीश कर रही है। साजिश रची गई थी कि तुम डॉक्टर के साथ संबंध बना और इससे पैसे ऐंठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *