• Fri. Dec 5th, 2025

पानीपत में बड़ी ड्रग्स कार्रवाई, दुकान से 7 लाख का गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पानीपत 08 जुलाई 2025 : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस की टीम ने पट्टीकल्याण गांव में एक नशा तस्कर को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। मौके से 46 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी ने घर के बाहर बनी दुकान में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक कट्टों में छिपाकर रखा था। आरोपी की पहचान पट्टीकल्याण गांव निवासी चंद्र के रूप में हुई है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सोमवार को सीआईए टू पुलिस की टीम गश्त के दौरान पट्टीकल्याण महावटी रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की पट्टीकल्याण गांव निवासी चंद्र ने अपने घर के बाहर की तरफ बनी दुकान में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक कट्टों में गांजा छुपाकर रखा है। चंद्र थोड़ा थोड़ा गांजा निकालकर बेच रहा है। दुकान पर किसी प्रकार का दरवाजा नहीं लगा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुकान के बाहर मिले युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान चंद्र पुत्र जिवला निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में बताई।

पुलिस टीम द्वारा उनको सूचना दी गई तो वे मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पुलिस टीम ने दुकान में मिट्टी खोदकर देखा तो प्लास्टिक के चार कट्टे मिले। कट्टों को खोलकर देखा तो गांजा मादक पदार्थ भरा मिला। बरामद गांजे का वजन करने पर 46 किलो 700 ग्राम पाया गया। बरामद गांजे की कीमत करीब 7 लाख रूपए बताई जा रही है।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि बरामद गांजे को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस डिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *