• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ मौसम अपडेट: जानें आने वाले दिनों का हाल

चंडीगढ़ 07 जुलाई 2025 पूर्वानुमान के साथ 6 जुलाई से 4 दिनों के लिए जारी अलर्ट के मुताबिक भारी बारिश तो नहीं हो पाई, लेकिन रविवार को दिन में कई घंटे धूप जरूर निकली। हालांकि रविवार सुबह साढ़े 9 बजे के बाद घने काले बादल घिरे और 10 बजे के बाद बरसना शुरू हो गए थे। ऐसा लगा था कि रविवार की छुट्टी का पूरा दिन बारिश के साथ खुशनुमा मौसम में बीतेगा, लेकिन हुआ इसके उलट। आधे या पौने घंटे की बारिश के बाद आसमान खुल गया और फिर 12 बजे के बाद शहर में धूप निकल आई। सुबह बारिश के डर से छुट्टी के रोज कामकाजी लोगों ने कपड़े धोने के रद्द किए प्लान को भी धूप निकलने के बाद कैंसिल कर दिया। कुछ ही देर में लोगों ने कपड़े धोकर सूखने के लिए डाल दिए।

3 रोज अभी भी बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो 9 जुलाई तक अभी भी बारिश का अलर्ट बरकरार है। मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट अभी भी जारी है, जबकि 8 और 9 जुलाई को भी बारिश के स्पैल आने की संभावना बरक रार रखी गई है। इससे पहले रविवार को शहर में नमी की मात्रा 89 फीसदी तक रहने से उमस बनी हुई है। इस बीच शहर में 3.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। अभी तक पहली जून से 6 जुलाई तक शहर में 320 मिलीमीटर हो चुकी है, जो सामान्य से 65 फीसदी ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *