• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के 10वीं के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल

पंजाब 07 जुलाई 2025 : पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस  10वीं कक्षा के छात्र चिराग गिल ने 68वीं पंजाब राज्य कुश्ती चैंपियनशिप (Greco Roman Style, अंडर-15 कैटेगरी) में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 27 जून से 30 जून 2025 तक फरीदकोट में आयोजित की गई थी।

चिराग गिल अब अगले महीने नागपुर (महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेगा। इस शानदार उपलब्धि पर एस.ओ.ई. स्कूल के इंचार्ज श्री विनोद पुरी, लेक्चरार फिजिकल एजुकेशन श्री रगविंदर भाटिया, डी.पी.ई. श्री राजविंदर सिंह और डी.पी.ई. श्रीमती परमिंदर कौर ने प्रातःकालीन सभा में चिराग गिल को पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों के समक्ष सम्मानित किया और उसके आगामी राष्ट्रीय मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं।

चिराग की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है और शिक्षक वर्ग को उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने शानदार प्रदर्शन से पंजाब और स्कूल का नाम रोशन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *