मोहाली 06 जुलाई 2025: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मजीठिया की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। यहां की कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में न्यू नाभा जेल भेज दिया है।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को तय की गई है। इससे पहले विजिलेंस ने मजीठिया की दो बार पुलिस रिमांड हासिल किया गया था, जिसमें कहा गया था कि मजीठिया की प्रॉपर्टी शिमला, दिल्ली, सराया कंपनी से जुड़ी है। सरकारी वकीलों का कहना है कि अगर दोबारा जरूरत पड़ी तो मजीठिया को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
मजीठिया की पेशी के दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ने मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन पर 540 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने का आरोप है।
