पंजाब 06 जुलाई 2025 : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने होशियारपुर-जालंधर-आगरा एक्सप्रेस (11905/11906) के कोचों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। इसके बाद अब ये ट्रेन पुराने ICF तकनीक वाले कोचों की जगह आधुनिक लिंक-हॉफमैन-बुश (LHB) कोचों के साथ पटरी पर दौड़ेगी। इसके बाद ट्रेन तेज गति से यानि 150+ की स्पीड भी छू सकेगी।
आपको बता दें कि नए LHB कोच हाई स्पीड को सहन कर सकते हैं और ये हादसे के समय एक-दूसरे पर नहीं चढ़ते जिससे जान-माल के नुकसान से बचाव रहता है। इसके साथ ही नए कोचों में सीटिंग अरेंजमेंट बेहतर है और जगह भी ज्यादा है। कोच बदलने के साथ-साथ अब होशियारपुर-जालंधर-आगरा एक्सप्रेस में कोच की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस ट्रेन में पहले 16 कोच होते थे और अब 18 कोच होंगे। रेलवे के इस फैसले के बाद लोगों को राहत मिलेगी और सफर आसान होगा।
