• Fri. Dec 5th, 2025

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर, 7 जुलाई के बाद होंगे ये बड़े बदलाव

लुधियाना 06 जुलाई 2025लुधियाना के नागरिकों के लिए अहम जानकारी सामने आई है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ की ओर से जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार लुधियाना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का वर्तमान स्थान बदला जा रहा है। अब यह केंद्र सोमवार से नए पते पर काम करेगा। वर्तमान में पासपोर्ट सेवा केंद्र का कार्यालय आकाशदीप कॉम्प्लेक्स ज्ञान सिंह राड़ेवाला मार्केट में स्थित है, लेकिन अब इसे गांव भोरा के नजदीक ग्लोबल बिजनेस पार्क जी.टी. रोड पर स्थानांतरित किया जा रहा है। 

यह केंद्र सोमवार से नए पते पर औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर देगा। नागरिकों को अधिक सुविधाजनक, व्यापक और बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। ग्लोबल बिजनेस पार्क का नया स्थान जी.टी. रोड के नजदीक है, जिससे लोगों को पहुंचने में आसानी होगी, खासकर जालंधर बाईपास क्षेत्र से आने वालों को। इस बदलाव की अधाकिरक तौर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ के पासपोर्ट अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एक नोटिस के माध्यम से जानकारी दी गई है।

इस नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी नागरिक 7 जुलाई के बाद नए स्थान पर ही पासपोर्ट संबंधी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे पासपोर्ट संबंधी किसी भी प्रक्रिया जैसे आवेदन, नवीनीकरण या दस्तावेज तस्दीक के लिए 7 जुलाई के बाद ही नए स्थान पर संपर्क करें। इस निर्णय का नागरिकों द्वारा सकारात्मक स्वागत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *