जीरकपुर 05 जुलाई 2025: नए 11 केवी फीडर के निर्माण कार्य और मौजूदा 11 केवी फीडरों की मरम्मत के कारण शनिवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
पावरकॉम के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान 66 केवी भबात ग्रिड से निकलने वाले 11 केवी ऑर्बिट, 11 केवी कुरारी, 11 केवी स्काईलर होम, 11 केवी सावित्री ग्रीन, 11 केवी ग्रीन लोटस और 11 केवी अजूर फीडर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इन प्रभावित क्षेत्रों में रामगढ़ भुड्डा रोड, वीआईपी रोड और गांव नाभा साहिब शामिल हैं।
चुन्नी/बडाली आला सिंह (शर्मा): सब-स्टेशन ग्रिड बडाली आला सिंह से चलने वाले कई फीडरों की बिजली सप्लाई शनिवार 5 जुलाई को बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए पावरकॉम सब-डिवीजन बडाली आला सिंह के एस.डी.ओ. इंजीनियर बलवीर सिंह ने बताया कि गांव हिंदूपबर, बीबीपुर, दुभाली, डंघेड़िया, खेड़ा, मुकारोंपुर, इसराहेल, बलाड़ी कलां, बलाड़ी खुर्द, सैनी माजरा बलाड़ा, दीवान सिंह वाला आदि इलाकों की बिजली सप्लाई 5 जुलाई दिन शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेंगे, उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की।
