• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के सबसे महंगे टोल पर विवाद, उद्योगपतियों ने उठाया बड़ा कदम

गोराया 05 जुलाई 2025पंजाब के सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल के कर्मचारियों की मनमानी के कारण उद्योगपतियों को काफी परेशानी हो रही है उन्हें न तो उनकी फर्म के नाम पर चल रहे वाहनों के मासिक पास बंद होने का कारण बताया जा रहा है और न ही उन्हें नए पास बना कर दिए जा रहे हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को द स्माल स्केल बेयरिंग मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीवन जैन व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष जसविंदर सूरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टोल प्लाजा पर पहुंचा, जहां उन्होंने टोल अधिकारियों से बातचीत की और अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई।

इस मौके पर हरजीवन जैन, जसविंदर सूरी ने कहा कि पिछले एक महीने से फर्म के नाम पर चल रहे वाहनों के मासिक पास बंद पड़े है जिन्हें रोजाना टोल प्लाजा से गुजरते समय महंगा टोल देना पड़ रहा है। इसके बाद एक माह से बंद किए मासिक पास अधिकारियों चालू कर दिए। सविंदर सूरी और हरजीवन जैन ने कहा कि वह इन अधिकारियों की शिकायत केंद्रीय मंत्री से भी करेंगे और एक महीने से यहां लूट मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करेंगे। इस अवसर पर चंद्रपाल, अमरजीत भोगल, बंटी, भूपिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, नविंदर सिंह, रणजीत सिंह, प्रभशरण सिंह, रणजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *