• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ की शराब परोसी तो होगी जेल, नए आदेश जारी

जीरकपुर 04 जुलाई 2025 : जीरकपुर में बैंकवेट हॉल/होटल कारोबारियों से लेकर ढाबा और क्लबों में आने वाले लोगों को चंडीगढ़ की शराब पिलाई तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ये निर्देश आबकारी विभाग के इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बुधवार देर रात जीरकपुर के पटियाला रोड पर मशहूर लक्की ढाबा और ओल्ड लक्की ढाबा में छापेमारी दौरान मिली चंडीगढ़ की अवैध शराब को जब्त करने के बाद जारी किए।

 इसके साथ ही इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जीरकपुर की सीमाएं भले ही चंडीगढ़ से सटी हैं, जिसका मतलब यह नहीं कि जीरकपुर के होटल से लेकर ढाबा और क्लबों के संचालक चंडीगढ़ की शराब लोगों को सर्व करें। यह गैरकानूनी है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो ये लोग चंडीगढ़ से खरीदी शराब लोगों को होम डिलीवरी से लेकर नामी होटल, ढाबा और क्लब मालिकों को सप्लाई करके पंजाब सरकार के खजाने को चूना लगा रहे हैं। बीते दिनों छापेमारी दौरान आए आंकड़ों पर नजर मारी जाए तो पता चला एक व्यक्ति बिस्तर की दुकान करता है, जो दुकानदारी करने के साथ चंडीगढ़ से खरीदी शराब लोगों को बेचने का काम करता है।

मोहाली से ही खरीदनी होगी शराब
पंजाब आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो जीरकपुर के होटल से लेकर ढाबा और क्लब मालिकों को अपने यहां शराब सर्व करने के लिए विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी है। इसके बाद सर्व होने वाली शराब तक संचालक को जिला मोहाली की स्थानीय दुकान से खरीदनी होगी। जीरकपुर में ऐसा नहीं होता, बल्कि होटलों के मालिक चंडीगढ़ की शराब गाड़ियों व टू-व्हीलर के जरिए मंगवाकर बाद में प्रति पैग लोगों को पिलाने का काम करते हैं। कुछ जगहों पर महिलाओं को एक के साथ एक अन्य पैग फ्री तक देने के ऑफर देकर सर्व करने का काम किया जाता है। ढाबों के मालिक बिना किसी रोकटोक के ग्राहकों को
शराब बोतल सहित आने की अनुमति प्रदान कर देते हैं। 

ढाबा संचालकों से मिली चंडीगढ़ की शराब
बीते दिनों बलटाना की सेठी बिस्तर भंडार की दुकान पर अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और यहां से अधिकारियों को 41 बोतल चंडीगढ़ राज्य की शराब बरामद हुई। इसी तरह चंडीगढ़ से जीरकपुर एक्टिवा पर सवार होकर आने वाले एक शख्स को शक के आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रोककर तलाशी ली तो बैग में से 3 पेटी चंडीगढ़ राज्य की शराब बरामद हुई। इसके अलावा बुधवार देर रात जीरकपुर के पटियाला रोड पर मशहूर लक्की ढाबे और ओल्ड लक्की ढाबा पर छापेमारी हुई तो आबकारी विभाग को यहां से 20 बोतल चंडीगढ़ की शराब बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *