• Fri. Dec 5th, 2025

बार-बार कॉल के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

पानीपत 03 जुलाई 2025 हरियाणा के पानीपत में एक महिला ने ऑटो में बच्चे को जन्म दिया। जानकार के अनुसा  सनौली खुर्द के रहने वाले एक परिवार की महिला नगम जो गर्भवती थी। उसकी अचानक आज तबीयत खराब हो गई और उसको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसको लेकर परिवार ने सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस डिपार्टमेंट को 20 से 25 बार फोन किया जिसका कोई रिस्पांस नहीं मिला।  उसके बाद परिवार ने नगमा की ज्यादा तबीयत खराब होने के मध्य नजर नगमा को ऑटो में लेकर परिवार सरकारी अस्पताल की तरफ चल दिए।  वही नगमा की तबीयत लगातार बिगड़ती रही और उसने चलते हुए ऑटो मैं ही बच्चों को जन्म दे दिया।

नगमा के पति अरमान का कहना था  पानीपत के सरकारी हॉस्पिटल में तमाम सुविधाएं हैं चारों तरफ एंबुलेंस खड़ी है, लेकिन आज जिस तरह हमने एक दुख सहा है, उसको हम भूल नहीं सकते।  सरकार की तरफ से तमाम सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन आज बच्चे की डिलीवरी चलते आटो में सड़क के किनारे होना  बड़ा दुखदाई लगा।  बार-बार फोन कर एंबुलेंस  को बुलाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वहां से कोई भी जवाब नहीं मिला।परिवार ने इस मामले को लेकर प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है। वही ऑटो से महिला और बच्चे दोनों को ही सामान्य अस्पताल लाया गया।। जहां पर फिलहाल दोनों का ही इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *