• Fri. Dec 5th, 2025

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ने मनाया “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस”

02 जुलाई 2025 : बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट द्वारा “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस” वीसी कार्यालय के कमेटी रूम में मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. सूद जी ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और डॉ. बिधान चंद्र राय के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ. सूद ने बताया कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि भारत सरकार ने उन्हें चिकित्सा क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान “डॉ. बी. सी. रॉय पुरस्कार” से सम्मानित किया है।

उन्होंने चिकित्सा समुदाय को दिल से शुभकामनाएं देते हुए, उनके इलाज, देखभाल और मानवता के प्रति जीवनभर की सेवा को सराहा। यह दिवस हर वर्ष डॉ. बिधान चंद्र राय (1 जुलाई 1882 – 1 जुलाई 1962) की स्मृति में मनाया जाता है, जो एक महान डॉक्टर, स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री थे, जिन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

इस विशेष दिन की भावना को दर्शाते हुए, बीएफयूएचएस ने आज अपनी संबद्ध संस्थाओं के उत्कृष्ट डॉक्टरों को उनकी शानदार सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए पुरस्कार हेतु नामांकित किया। इन डॉक्टरों को 8 जुलाई 2025 (मंगलवार) को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट के ऑडिटोरियम हॉल में फरीदकोट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित एक समारोह में औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।

“बियॉन्ड द व्हाइटकोट्स” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में समाज में डॉक्टरों की भूमिका और समर्पण का जश्न मनाया जाएगा। इस समारोह में श्री अरविंद कुमार (रजिस्ट्रार), डॉ. दीपक जे. भट्टी (डीन, कॉलेज), डॉ. राजीव शर्मा (कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन), डॉ. रोहित चोपड़ा (अतिरिक्त रजिस्ट्रार), डॉ. संजय गुप्ता (प्रिंसिपल, जीजीएसएमसीएच), डॉ. नीतू कुक्कर (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), विभिन्न विभागों के प्रमुख, फैकल्टी सदस्य और रेजिडेंट डॉक्टर उपस्थित रहे।

बीएफयूएचएस ने सभी फैकल्टी सदस्यों, छात्रों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को डॉक्टरी पेशे की भावना को सम्मान देने और उसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया — एक ऐसी भावना जो सफेद कोट से कहीं आगे की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *