• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के इन इलाकों में बाढ़ का खतरा, लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

पंजाब 01 जुलाई 2025 हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब पंजाब पर भी दिखने लगा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के अनुसार हिमाचल के सात जिलों में बाढ़ की स्थिति बन रही है, जिससे पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी खतरा बढ़ गया है।

हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी वर्षा के चलते नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मंडी के पंडोह डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब की ओर बहने वाली नदियों में भी जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में डैम से करीब 43,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे सतलुज और ब्यास के किनारे बसे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब के होशियारपुर, रोपड़, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में प्रशासन ने विशेष निगरानी शुरू कर दी है। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों के पास न जाएं और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर रखें।

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है और NDRF की टीमें तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं। पिछली बार 2023 में भी हिमाचल की भारी बारिश के कारण पंजाब के कई इलाकों में पानी घुस गया था, जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस बार भी मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं, बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीण और नदी किनारे बसे क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पर्यटकों और आम जनता को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *