• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट, 31 जुलाई तक जरूरी अपडेट

चंडीगढ़ 01 जुलाई 2025 : शहर के बिजली उपभोक्ता अब बिना कोई जुर्माना दिए बगैरघर की मौजूदा जरूरत के हिसाब से बिजली का लोड बढ़ा सकते हैं। ऐसा करके उपभोक्ता किसी भी तरह के जुर्माने से भी बच सकते हैं। शहर में बिजली की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को दूर करने के लिए चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सी.पो.डी.एल.) ने घरेलु और व्यावसायिक कनैक्शनों क लिए, वॉलेंटियरी डिस्कलोजर स्कीम (वी.डी.एस.) शुरू की है। ज्वाइंट इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (जे.ई. आर. सी.) के रैगुलेशन 2018 के तहत उपभोक्ता इस योजना का फरपदा उठा सकते हैं।
पिछले कुछ बरसों में घरातू और व्यावसायिक कनेक्शनों का बिजली लोड कई गुना बढ़ गया है लेकिन उपभोक्ताओं ने अपने स्वीकृत लोड को जरूरत के मुताबिक बढ़ाने के लिए आवेदन नहीं किया है।

अभी ये नुकसान और आगे या होगा फायदा
शहर में घरों से लेकर कमर्शियल संस्थानों में जब बिजली का कनेक्शन लिया गया तो उस समय इन जगहों पर बिजली से चलने वाले उपकरण कम थे। हर एरिया में बिजली की जरूरत के हिसाब हर जगह पर ट्रांसफार्मर लगाए गए लेकिन वक्त के साथ घरों में ए.सी., फूलर से लेकर बाकी उपकरणों की संख्या बढ़ने से लोड बढ़ता गया और ट्रॉस्फार्मर से लेकर बिजली की लाइनें पुराने लो पर ही चल रही हैं।
इस वजह से बिजली की खपत बढ़ने पर ट्रॉस्फार्मर से लेकर बिजली की लाइनें जलने से बिजली की सप्लाई रुक जाती है। अगर इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ता अपने घर की मौजूदा बिजली की खपत के मुताबिक नया लोड लेते हैं तो उस एरिया की बिजली की जरूरत के हिसाब से नए टांस्फार्मर और लाइनें लगाकर बिजली जाने के संकट से बचा जा सकेगा।


मोबाइल पर ही जानकारी दी जाएगी
सी.पी. डी. एल. कि निदेशक अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि विजली लोड बढ़ाना बेहद आसान है और सीपीडीएल. की वेबसाइट डब्लयू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.चंडीगढ़पावर. कॉम पर आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल फोन  पर ही जानकारी दी जाएगी। उपभोक्ता अपने एरिया के एस डी.ओ. ऑफिस जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *