• Fri. Dec 5th, 2025

9 जुलाई को सरकारी बसों से सफर का प्लान है तो पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

चंडीगढ़ 01 जुलाई 2025 : पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन पंजाब ने सोमवार को सैक्टर-17 स्थित डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन कर मांगों संबंधी अवगत करवाया। पंजाब अध्यक्ष रेशम ने एक बार फिर दोहराया कि 8 दिन में मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो राज्य भर में पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन 9 से 11 जुलाई तक हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

यूनियन के नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार कई बैठकें कर चुकी है, लेकिन एक साल से किसी भी मांग को स्वीकार कर अमलीजामा नहीं पहनाया गया। यूनियन ने सोमवार को जीरकपुर और खरड़ बस अड्डे बंद रखे। दोनों बस अड्डे बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों नेताओं ने कहा कि 9 जुलाई को मांगे न मानने पर पूरे पंजाब में सरकारी बसों का चक्का जाम रहेगा और 10 जुलाई को मुख्यमंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *